National Sports Day 2024

National Sports Day 2024
Rashtriya e Pustakalaya
NEP 2020 under the Activity Class 1 to 5
WEEK -1
Story Telling
डॉ. विक्रम ए. साराभाई की 105वीं जयंती
12 अगस्त, 2024 पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 सेक्टर 30 गाँधीनगर: भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ. विक्रम ए. साराभाई की 105वीं जयंती के शुभ अवसर पर गुजरात सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में गुजरात विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (GUJCOST) द्वारा प्रतिष्ठित वैज्ञानिक को श्रद्धांजलि देने और युवा पीढ़ी को उनके नवाचार और समर्पण के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष आउटरीच कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का आयोजन का शुभारंभ आज पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 सेक्टर 30 गाँधीनगर के प्रांगण में हुआ |
इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन्नत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लाभों को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए डॉ. साराभाई के समर्पण को उजागर करके छात्रों को प्रेरित करना है। कार्यक्रम सुबह 09:30 बजे शुरू हुआ जो दोपहर 11:30 बजे तक चला।
*इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन - डॉ. नीलेश देसाई, निदेशक-अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र-इसरो- अहमदाबाद, श्री उत्सव परमार, उप निदेशक (दूरदर्शन समाचार), श्रीमती श्रुति भार्गव- उपायुक्त- केंद्रीय विद्यालय संगठन अहमदाबाद संभाग, डॉ.नरोत्तम साहू सलाहकार- गुजकोस्ट, डॉ.पूनम भार्गव,प्रधान वैज्ञानिक अधिकारी गुजकोस्ट, एवं प्राचार्य श्री आलोक कुमार तिवारी के द्वारा किया गया|*
इस अवसर पर गुजकोस्ट और इसरो के विकास और शैक्षिक संचार इकाई (DECU) के सहयोग से तैयार की गई लघु फिल्म "विक्रम साराभाई - द पायनियर" और *मोबाइल ऐप के माध्यम से डॉ. विक्रम ए. साराभाई के साथ ऐप अनुभव लाइव बातचीत का एक विशेष स्क्रीनिंग* भी की गई एवं माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के छात्र-छात्राओं हेतु भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया गया ।
*इस कार्यक्रम में विद्यालय के 400 छात्र- छात्राओं, 20 शिक्षक- शिक्षिका एवं प्राचार्य श्री आलोक कुमार तिवारी ने कार्यक्रम में भाग लिया|*
आलोक कुमार तिवारी
प्राचार्य
पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 सेक्टर 30 गाँधीनगर
RESULT OF KARGIL VIJAY DIWAS 26 JULY 2024
Poster making Competition
पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 सेक्टर, 30 गांधीनगर पुस्तक दान- एक अभियान पुस्तके हमारी सब से अच्छी और सच्ची दोस्त होती है, अगर आपके ...