Tuesday, August 20, 2024

PM SHRI KV NO.1 SECTOR-30 GANDHINAGAR

Glimpse-of 78th Independence Day-2024 and Har Ghar Tiranga Campaign-2024



Monday, August 12, 2024

डॉ. विक्रम ए. साराभाई की 105वीं जयंती

 डॉ. विक्रम ए. साराभाई की 105वीं जयंती

 12 अगस्त, 2024 पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 सेक्टर 30 गाँधीनगर: भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ. विक्रम ए. साराभाई की 105वीं जयंती के शुभ अवसर पर गुजरात सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तत्वावधान में गुजरात विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद (GUJCOST) द्वारा प्रतिष्ठित वैज्ञानिक को श्रद्धांजलि देने और युवा पीढ़ी को उनके नवाचार और समर्पण के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करने हेतु विशेष आउटरीच कार्यक्रमों की एक श्रृंखला का आयोजन का शुभारंभ आज पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 सेक्टर 30 गाँधीनगर के प्रांगण में हुआ |



इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन्नत विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लाभों को आम आदमी तक पहुंचाने के लिए डॉ. साराभाई के समर्पण को उजागर करके छात्रों को प्रेरित करना है। कार्यक्रम सुबह 09:30 बजे शुरू हुआ जो दोपहर 11:30 बजे तक चला। 


*इस विशेष अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन - डॉ. नीलेश देसाई, निदेशक-अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र-इसरो- अहमदाबाद, श्री उत्सव परमार, उप निदेशक (दूरदर्शन समाचार), श्रीमती श्रुति भार्गव- उपायुक्त- केंद्रीय विद्यालय संगठन अहमदाबाद संभाग, डॉ.नरोत्तम साहू सलाहकार- गुजकोस्ट, डॉ.पूनम भार्गव,प्रधान वैज्ञानिक अधिकारी गुजकोस्ट, एवं प्राचार्य श्री आलोक कुमार तिवारी के द्वारा किया गया|* 


इस अवसर पर गुजकोस्ट और इसरो के विकास और शैक्षिक संचार इकाई (DECU) के सहयोग से तैयार की गई लघु फिल्म "विक्रम साराभाई - द पायनियर" और *मोबाइल ऐप के माध्यम से डॉ. विक्रम ए. साराभाई के साथ ऐप अनुभव लाइव बातचीत का एक विशेष स्क्रीनिंग* भी की गई एवं माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक के छात्र-छात्राओं हेतु भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया गया । 


*इस कार्यक्रम में विद्यालय के 400 छात्र- छात्राओं, 20 शिक्षक- शिक्षिका एवं प्राचार्य श्री आलोक कुमार तिवारी ने कार्यक्रम में भाग लिया|* 



       आलोक कुमार तिवारी

                 प्राचार्य

पी एम श्री केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 सेक्टर 30 गाँधीनगर

Wednesday, August 7, 2024

KARGIL VIJAY DIWAS 26 JULY 2024

RESULT OF KARGIL VIJAY DIWAS 26 JULY 2024

Poster making Competition 

First Position 
APEKSHA - VII A




SECOND POSITION 
DEETYA VAGHELA - VIII B

 


THIRD POSITION 
KRUTAGNA PATEL - VII C



QUIZ COMPETITION WINNER

First Winner 
Parathana Parihar - X C

Second Winner 
Shreyas Singh - IX A

Third Winner 
Sai O Barge - IX A





Monday, July 22, 2024

KARGIL VIJAY DIWAS QUIZ 26 JULY 2024

 Kargil Vijay Diwas 2024

Kargil Vijay Diwas 2024 will mark the ‘Rajat Jayanti’ of Indian victory over Pakistan on July 26th. 

Kargil Vijay Diwas 2024: On July 26th of every year, India observes Kargil Vijay Diwas to commemorate the victory over Pakistan forces in the Kargil War of 1999. Kargil Vijay Diwas 2024 pays tribute to the bravery, courage, and sacrifice of the Indian armed forces who fought against all odds in the high-altitude warfare of the Kargil region. 


QUIZ COMPETITION 

CLASS IXth TO XIIth

PLAY QUIZ

                                          👇👇         
                       

Go to this Link and enter code 73125283



Sunday, July 21, 2024

Kargil Vijay Diwas 2024

Kargil Vijay Diwas 2024

Kargil Vijay Diwas 2024 will mark the ‘Rajat Jayanti’ of Indian victory over Pakistan on July 26th. 

Kargil Vijay Diwas 2024: On July 26th of every year, India observes Kargil Vijay Diwas to commemorate the victory over Pakistan forces in the Kargil War of 1999. Kargil Vijay Diwas 2024 pays tribute to the bravery, courage, and sacrifice of the Indian armed forces who fought against all odds in the high-altitude warfare of the Kargil region. 




: 🔅कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई के दिन उसका अंत हुआ और इसमें भारत विजय हुआ। कारगिल विजय दिवस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु यह दिवस मनाया जाता है।
कारगिल विजय दिवस हर साल कारगिल के द्रास क्षेत्र में मनाया जाता हैं. साथ ही यह हमारे देश की राजधानी नयी दिल्ली में भी मनाया जाता हैं, यहाँ इंडिया गेट के अमर जवान ज्योति स्थल पर देश के भावी प्रधानमंत्री हर साल देश के बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हैं. देश में विभिन्न स्थानों पर स्मरण उत्सव भी मनाये जाते हैं, जिनमें सेनाओं के योगदान और बलिदान को याद किया जाता हैं और उन्हें सम्मानित किया जाता हैं.
26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में विजय हासिल की थी। इस दिन को हर वर्ष विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। करीब दो महीने तक चला कारगिल युद्ध भारतीय सेना के साहस और जांबाजी का ऐसा उदाहरण है जिस पर हर देशवासी को गर्व होना चाहिए। करीब 18 हजार फीट की ऊँचाई पर कारगिल में लड़ी गई इस जंग में देश ने लगभग 527 से ज्यादा वीर योद्धाओं को खोया था वहीं 1300 से ज्यादा घायल हुए थे। युद्ध में २७०० पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और २५० पाकिस्तानी सैनिक जंग छोड़ के भाग गए।
 कारगिल विजय दिवस के 22 साल पूरे हो गए। 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में भारत को विजय मिली थी, इस वजह से हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। 1999 में करगिल की पहाड़ियों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा जमा लिया था, जिसके बाद भारतीय सेना ने उनके खिलाफ ऑपरेशन विजय चलाया। ऑपरेशन विजय 8 मई से शुरू होकर 26 जुलाई तक चला था। 


“ भारतीय सेना द्वारा द्रास में स्थित कारगिल वार मेमोरियल का मुख्य प्रवेश द्वार ”

प्रारम्भ में इसे घुसपैठ मान लिया था और दावा किया गया कि इन्हें कुछ ही दिनों में बाहर कर दिया जाएगा। लेकिन नियंत्रण रेखा में खोज के बाद और इन घुसपैठियों के नियोजित रणनीति में अंतर का पता चलने के बाद भारतीय सेना को अहसास हो गया कि हमले की योजना बहुत बड़े पैमाने पर किया गया है। इसके बाद भारत सरकार ने ऑपरेशन विजय नाम से 2,00,000 सैनिकों को भेजा। यह युद्ध आधिकारिक रूप से 26 जुलाई 1999 को समाप्त हुआ। इस युद्ध के दौरान 550 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया और 1400 के करीब घायल हुए थे ।

वीरता पुरस्कार से सम्मानित हुए जवान
* अठारहवीं बटालियन, द ग्रेनेडियर्स के सैनिक ग्रेनेडियर योगेन्द्र सिंह यादव (Grenadier Yogendra Singh Yadav) को परमवीर चक्र से नवाजा गया.
* प्रथम बटालियन, 11 गोरखा राइफल्स के लेफ्टीनेंट मनोज कुमार पांडे (Lieutenant Manoj Kumar Pandey) को मरणोपरांत परमवीर चक्र दिया गया.
* तेरहवीं बटालियन, जम्मू कश्मीर राइफल्स के कैप्टन विक्रम बत्रा (Captain Vikram Batra) को मरणोपरांत परमवीर चक्र से नवाजा गया.
* तेरहवीं बटालियन, जम्मू कश्मीर राइफल्स के राइफलमैन संजय कुमार (Rifleman Sanjay Kumar) को परमवीर चक्र दिया गया.
* 17 जाट रेजीमेंट के कैप्टन अनुज नायर (Captain Anuj Nayyar) को मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया.
* 18 ग्रेनेडियर्स के मेजर राजेश सिंह अधिकारी (Major Rajesh Singh Adhikari) को मरणोपरांत महावीर चक्र दिया गया.
* 11 राजपुताना राइफल्स के कैप्टन हनीफ उद्दीन (Captain Haneef-u-ddin) को मरणोपरांत वीर चक्र से नवाजा गया.
* वन बिहार रेजिमेंट के मरियप्पन सरवन (Major Mariappan Saravanan) को मरणोपरांत वीर चक्र से सम्मानित किया गया.
* भारतीय वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर अजय आहूजा ( Squadron Leader Ajay Ahuja) को मरणोपरांत वीर चक्र दिया गया.
* जम्मू कश्मीर पैदल सेना की 8वीं बटालियन के सैनिक हवलदार चुन्नी लाल (Hawaldar Chuni Lal) को वीर चक्र और सेना पदक दिया गया. वह 2007 में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे. जिसके बाद उन्हें नायब सूबेदार के रूप में मरणोपरांत अशोक चक्र भी नवाजा गया.

कारगिल विजय दिवस  के अवसर पर हमारे विद्यालय पुस्तकालय में पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता (Poster making Competition) का आयोजन किया जा रहा है
कक्षा
VII & VIII

थीम- कारगिल विजय

आप इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं Iआपको पोस्टर घर पर बनाना है और 26 जुलाई को लाइब्रेरी में सबमिट करना है

Friday, July 19, 2024

BOOK COVER DESIGNING COMPETITION

BOOK COVER DESIGNING COMPETITION WINNER

FIRST WINNER
SAKSHI D. GOHIL CLASS VII B

  




SECOND WINNER
 SASHWAT CLASS VII A


THIRD WINNER 
KESHVI VII A




 

पुस्तकोपहार: पर्यावरण संरक्षण हेतु पहल २०२५

  पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 1 सेक्टर, 30 गांधीनगर  पुस्तक दान- एक अभियान पुस्तके हमारी सब से अच्छी और सच्ची दोस्त होती है, अगर आपके ...